
कांड्रा: सरायकेला जिले में हो रही लगातार भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत स्थित डुरांग गांव की प्रमुख पुलिया बारिश के पानी में डूब गई है, जिससे कांड्रा,डुमरा और हुदू पंचायत के बीच आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।इस स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानीय मजदूर वर्ग हो रहा है, जो अब अपने कार्यस्थलों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। पुलिया के किनारे बसे कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे घरों और संपत्ति के नुकसान की भी खबर है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नए पुलिया बनाने की मांग की है। बता दूं कि क्षेत्र की कई अन्य सड़कें और पुलिया भी जलमग्न हैं, जिससे जनसामान्य को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।