
नोवामुंडी संवाददाता,25 जुलाई: उन्नति का पहिया योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर क्षेत्र के छात्र छात्राओं के बीच साईकिल वितरित किया गया. नोवामुंडी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जेटेया सी आर सी के 6 स्कूलों के 126 छात्र छात्राओं के बीच नि:शुल्क साईकिल का वितरण किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह देव और बीपीओ जितेंद्र कुमार केशरी के मुबारक हाथों से विधार्थी को साईकिल देकर पढायी के प्रति प्रोत्साहित किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य रवि उरांव ,रोशन डांग.मंजू सिंह .लव किशोर चातर, मिथेलेश तिरिया व प्रवीण महतो सहित विभिन्न स्कूलों के 126 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे हैं. इस दौरान विधार्थियों को संबोधित करते हुये प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह देव ने कहा, यह नि:शुल्क साईकिल झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से दी जा रही है, ताकि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में दिक्कत न हो. उन्होंने बच्चों से इसका सदुपयोग करने और समय से स्कूल आने तथा अपनी पढ़ाई पूरी करने का आहवान किया.