
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में बारिश के कारण स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर गया है स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई सालों से यहां के स्कूली बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं परेशान है भारी बारिश को देखते हुए झारखंड सरकार के निर्देश पर आज स्कूल बंद कर दिया गया है आज अगर स्कूल खुली होती तो आज बच्चे स्कूल परिसर में नहीं आ पाते समाजसेवी सुदाम चंद्र गिरी ने बताया कि स्कूल परिसर में पानी घुसने की समस्या कई सालों से है पर जिम्मेवार मौन बैठे हुए हैं उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में बारिश की पानी घुसने की समस्या और विद्यालय परिसर के छत के ऊपर से गुजरा हुआ हाई टेंशन तार जी का जंजाल बन गया है हाई टेंशन तार के नीचे से ही स्कूली छात्र एवं छात्रा आना-जाना करते हैं किसी कारण दुर्भाग्यवश अगर तार टूट गया तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है इस संदर्भ में बिजली विभाग को भी अवगत कराया गया है पर बिजली विभाग चुप्पी लगा कर बैठी हुई है वही गांव के सोमरा मांझी ने बताया कि रतनपुर और रायपुर सीमा पर सड़क के बीचों बीच एक पुलिया है जिसे बंद कर दिया गया है उसे चालू करने से समस्या का समाधान हो जाएगा सड़क बनने के समय उस पुल को बंद कर दिया गया है