
श्रावण मास आरंभ हो चुका है और आज श्रावण मास का पहला सोमवार है .इसलिए मंदिरों में भोले बाबा की पूजा धूम धाम से की जा रही है. वहीं श्रावण मास के पहले सोमवार के उपलक्ष में आज सरायकेला जिले के कांड्रा के विभिन्न मंदिरों में भोले बाबा की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी,कांड्रा बाज़ार स्थितजय शनि देव पावन धाम मंदिर कांड्रा बाजार में शनि महराज मंदिर के समीप समाजसेवी रोशन साव द्वारा स्थापित नीलकंठ भोले बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी,समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने कहा कि भोले बाबा की पूजा करने से सारे पापों से मुक्ति मिलती है और भक्त हर समस्या से दूर रहते हैं वही शिव मंदिर कांड्रा बाजार,कांड्रा एसकेजी कॉलोनी शिव मंदिर,कांड्रा मध्यबस्ती स्थित शिव मंदिर,कांड्रा बानाडुंगरी स्थित शिव मंदिर, कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर , कांड्रा स्टेशन के महाकालेश्वर मंदिर में भोले बाबा की पूजा की गई .सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.दूर दूर से लोग भोले बाबा की पूजा करने मंदिर पहुंचे. जल और दूध से भक्तों ने भोले बाबा का अभिषेक किया
साथ ही फल फूल और बेलपत्र अर्पण किया. इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा. शाम में श्रृंगार के पश्चात भोले बाबा की आरती हुई.आज सावन मास की पहली सोमवारी पर महिलाओं ने सोमवारी का विशेषव्रतरखा. समाजसेवी रोशन साव ने कहा कि वैदिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास में भोले बाबा की पूजा करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है.साथ ही सोमवार का व्रत रखने से सुख समृद्धि होती।