
नोवामुंडी कॉलेज में पश्चिमी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन (DMFT) द्वारा ‘डॉक्टर ऑन व्हील्स’ मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस उद्देश्य के लिए चार सदस्यीय मेडिकल टीम नोवामुंडी कॉलेज पहुँची।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने मेडिकल टीम का स्वागत करते हुए कहा कि समय- समय पर य़ह टीम नोवामुंडी कॉलेज पहुँचकर छात्र- छात्राओं और शिक्षकों का मेडिकल चेकअप कर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, इससे छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। प्राचार्य और शिक्षकों ने मेडिकल टीम का तीसरी बार कॉलेज आगमन पर धन्यवाद दिया। मेडिकल टीम में डॉ. कुलदीप सिंह, फार्मासिस्ट मोहम्मद मोद्दसिर,सामुदायिक संघचालक भी अमरनाथ महतो, नर्स प्रीता हेम्ब्रम उपस्थित थीं।शिविर में कॉलेज के 38 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा परीक्षण के दौरान सबसे पहले छात्रों का वजन मापा गया ताकि उनकी आयु के अनुसार स्वास्थ्य की प्रारंभिक स्थिति का आकलन किया जा सके।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं के रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर, मलेरिया तथा सामान्य स्वास्थ्य से संबंधित जांच की गई। उसके बाद फार्मासिस्ट मोहसिन जावेद द्वारा डॉ पर्ची के आधार पर टॉनिक व दवाइयाँ वितरित की गईं। जांच के बाद छात्र-छात्राएँ प्रसन्नचित्त लग रहे थे। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कहा कि बरसात के दिनों में मच्छर जनित बीमारियाँ जैसे मलेरिया, डेंगू और जलजनित रोग जैसे डायरिया व हैजा आमतौर पर इस मौसम में फैलते हैं, इसलिए छात्रों को बाहर की अस्वच्छ खाद्य वस्तुएँ खाने से बचना चाहिए। उन्होंने सुबह भरपेट नाश्ता करने की सलाह दी और बताया कि खाली पेट रहने से एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।साथ ही छात्रों को नशा पान जैसे तंबाकू, गुटखा आदि से दूर रहने की सलाह दी। डॉ. ने आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की भी सिफारिश की और इसके निःशुल्क इलाज सहित अन्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उपस्थित कॉलेज के सहायक प्राध्यापक नरेश कुमार पान ने मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार सिंह, कुलजिंदर सिंह, साबिद हुसैन, धनिराम महतो, राजकरण यादव, तनमय मंडल, संतोष पाठक, नरेश पान, दिवाकर गोप, भवानी कुमारी, शांति पुरती, सुमन चातोम्बा आदि उपस्थित थे।