
“गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥”
आज दिनांक : 10/07/2025, गुरूवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में ‘महर्षि वेदव्यास जंयती’ के शुभ अवसर पर गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया साथ ही साथ मेधावी छात्र सम्मान समारोह भी रखा गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रेरणा समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुरभि भटनागर जी, विद्यालय कार्यकारिणी प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण, प्रधानाचार्या सीमा पालित गुरु मां जी ने वंदना स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या जी ने अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम का उद्बोधन किया। कार्यक्रम में कक्षा दशम के दस मेधावी भैया बहनों एवं उनके अभिभावकों को अंगवस्त्र, तुलसी का पौधा एवं गीता देकर सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों में विभिन्न गांव के मानकी, मुंडा एवं मुखिया को भी अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। अन्य विद्यालय के प्राचार्य और पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।

विद्यालय के भैया बहनों द्वारा सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि माननीय प्रेरणा समिति अध्यक्ष श्रीमती सुरभि भटनागर जी ने कहा कि मैंने इस विद्यालय में एक नई व्यवस्था देखी जिसमें गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों को सम्मानित किया जा रहा है। कार्यकारिणी आशीष वचन हेतु रामस्वरूप पोद्दार जी ने दिया एवं सचिव श्रीमान चितरंजन बेहरा जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अंत में शांति मंत्र बहन हंसिका सन्पूरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य दीदी जी एवं सेवक सेविका उपस्थित रहे।