
चौका थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक रेलिंग से टकरा गई ,टक्कर इतनी जोरदार थी कि शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई घटना तडंके पांच बजे की बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रक कांड्रा की और से आरही थी जैसे ही लखना सिंह घाटी के ऊपर पहुंची कि ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी के ऊपर बने लोहे के रेलिंग से जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी कि में शॉर्ट सर्किट हो गई जिस कारण ट्रक के आगे के हिस्से में आग लग गई वहीं घटना की जानकारी चौका थाना को मिली, घटना सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पे चौका थाना और कांड्रा थाना पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची वहीं पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी सूचना पर अग्निशमन विभाग घटना स्थल पे पहुंचकर आग को बुझाने के काम में लग गई है खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग आग को बुझाने में लगा हुआ है