
बरसात के मौसम को देखते हुये टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा नोवामुंडी बाजार तथा ओवर ब्रिज के नीचे गंदगी और कूडा करकटों की साफ सफाई शुरू किया गया. नोवामुंडी में रेलवे फाटक और ओवर ब्रिंज स्थित पिलर संख्या 11 और 12 के आस पास गंदगी का अम्बार लगा था. टाटा स्टील के वेंडर के द्वारा साफ सफाई का काम शुक्रवार से युद्ध गति में शुरू किया गया. सफाई के साथ ब्लीचिंग का छिडकाव भी कराया जा रहा है.यहाँ गंदगी से बदबू फैल रहा था,जिससे राहगीरों,विधार्थियों,अस्पताल,बाजार,स्टेशन इने जाने वालों काफी परेशानी हो रही थी. साफ सफाई व ब्लीचिंग का छिड़काव होने से स्थानीय लोगों को राहत मिल रहा है. ओवर ब्रिज बनने के बाद एक शॉर्टकट रास्ता बाजार जाने का, स्कूल जाने का और अस्पताल जाने का एक मात्र यही है. ओवर ब्रिज मे जल जमाव को देखते हुए ओवर ब्रिज के ऊपर भी पानी निकासी के लिए बनायी गयी नालियों की सफाई की जा रही है. यहाँ साफ सफाई किये जाने से सावन में मुर्गा महादेव आने वाले हजारों शिव भक्त कंवरियों को राहत मिलेगी.