
थानेदार ने कोटगढ,डांगोवापोसी और नोवामुंडी बाजार में लोगों को नशापान से दूर रहने की शपथ दिलायी
नया कानून जागरूकता अभियान के तहत नोवामुंडी पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार को डांगोवापोसी,कोटगढ तथा नोवामुंडी बाजार में जनता को नये आपराधिक कानून के प्रति अभियान चलाकर जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को सडक सुरक्षा तथा मादक पदार्थ जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों से गंजा,कोरेक्स से होनेवाली हानि से अवगत किया गया. थानेदार श्री सिंह ने कहा,बाहरी लोग यहाँ आकर मादक पदार्थ बेचकर चले जाते हैं. लाखों रूपये कमाते हैं और हमारे लोग इसका सेवन कर बर्वाद हो रहे हैं. हत्या,लूट,चोरी,बलात्कार,मार पीट व अशाँति फैलाना नशापान के बाद होते हैं. थानेदार नयन कुमार सिंह द्वारा लोगों को नशापान से दूर रहने के प्रति शपथ दिलायी गयी. जागरूकता अभियान में सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी,अखिलेश सिंह,अजय पासवान आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.