
सरायकेला:कांड्रा बाजार परिसर में स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर में शिवनारायण साव और लक्ष्मी देवी के आशीर्वाद से उनके पुत्र रोशन प्रसाद साव के द्वारा लक्ष्मी नारायण मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वही देर शाम भजन संध्या का आयोजन कांड्रा बाजार परिसर में स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर के प्रांगण किया गयाजिसका उद्घाटन समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के पिता शिव नारायण साव एवं माता लक्ष्मी देवी ने फीता काटकर किया ,अंजनी सूत टिम जमशेदपुर द्वारा झुलतारी सातों रे बहिनिया गीत में श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए अंजनी सूत टिम जमशेदपुर द्वारा भक्ति गीत गाकर माहौल भक्ति मय बना दिया मौके पर समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने बताया कि मेरे पिता शिव नारायण साव एवं माता लक्ष्मी देवी के आशीर्वाद से कांड्रा बाजार में शनि देव मंदिर परिसर में शनि मंदिर को स्थापित करना ,नीलकंठ बाबा,तुलसी मां,नंदी महराज,नाग नागिन, लक्ष्मी नारायण और गजराज महराज को स्थापित करना उनकी इच्छा थी जो आज पूर्ण हो चुकी है समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के इस नेक कार्यों के लिए कांड्रा के ग्रामीणों ने तहे दिल से आभार जाताया है मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, समाजसेवी रति लाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू, मंडल,पंडित गौतम मिश्रा,विनोद मिश्रा,सुमन ठाकुर,नंद किशोर मिश्रा एवंभोजो हरी लोहार ,गौरी रजक,सुभाष कालिंदी,प्रीति कुमारी साव,आंचल कुमारी साव,
इंदु देवी,बेबी झा,बेबी साव,शर्मिला साव,राजकुमारी बर्मा,रेणु दुबे,बिमला देवी,संजय महंती, निर्मल बर्मन और काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे