Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

कांड्रा बाजार स्थित शनि मंदिर में लक्ष्मी नारायण की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा ,शाम को हुआ भजन संध्या का आयोजन ,झूलातारी सातो रे बहिनिया पर झूमे श्रद्धालु,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

सरायकेला:कांड्रा बाजार परिसर में स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर में शिवनारायण साव और लक्ष्मी देवी के आशीर्वाद से उनके पुत्र रोशन प्रसाद साव के द्वारा लक्ष्मी नारायण मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वही देर शाम भजन संध्या का आयोजन कांड्रा बाजार परिसर में स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर के प्रांगण किया गयाजिसका उद्घाटन समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के पिता शिव नारायण साव एवं माता लक्ष्मी देवी ने फीता काटकर किया ,अंजनी सूत टिम जमशेदपुर द्वारा झुलतारी सातों रे बहिनिया गीत में श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए अंजनी सूत टिम जमशेदपुर द्वारा भक्ति गीत गाकर माहौल भक्ति मय बना दिया मौके पर समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने बताया कि मेरे पिता शिव नारायण साव एवं माता लक्ष्मी देवी के आशीर्वाद से कांड्रा बाजार में शनि देव मंदिर परिसर में शनि मंदिर को स्थापित करना ,नीलकंठ बाबा,तुलसी मां,नंदी महराज,नाग नागिन, लक्ष्मी नारायण और गजराज महराज को स्थापित करना उनकी इच्छा थी जो आज पूर्ण हो चुकी है समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के इस नेक कार्यों के लिए कांड्रा के ग्रामीणों ने तहे दिल से आभार जाताया है मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, समाजसेवी रति लाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू, मंडल,पंडित गौतम मिश्रा,विनोद मिश्रा,सुमन ठाकुर,नंद किशोर मिश्रा एवंभोजो हरी लोहार ,गौरी रजक,सुभाष कालिंदी,प्रीति कुमारी साव,आंचल कुमारी साव,
इंदु देवी,बेबी झा,बेबी साव,शर्मिला साव,राजकुमारी बर्मा,रेणु दुबे,बिमला देवी,संजय महंती, निर्मल बर्मन और काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!