
मोहर्रम के पावन अवसर पर नोवामुंडी कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से जुलूस में शामिल अकिदतमंदों और राहगीरों के लिए मुख्य सड़क के किनारे एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस सेवा शिविर में मोहर्रम जुलूस में शामिल तमाम अकिदतमंदों को शीतल पेय के रुप में शर्बत वितरित किया गया। इस कार्य में एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनएसएस वॉलंटियर्स और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सेवा शिविर के माध्यम से सभी ने सेवा भावना, इंसानियत और भाईचारे का सुंदर संदेश दिया। इस आयोजन ने सामाजिक सौहार्द्र की एक अद्वितीय मिसाल कायम की।
सेवा शिविर में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने कहा कि मोहर्रम हमें बलिदान, सब्र और इन्साफ का पैगाम देता है। जब हमारी युवा पीढ़ी इस प्रकार के सेवा कार्यों में भाग लेती हैं तो सच्चे अर्थों में संस्कारों की बुनियाद स्थापित होती है।
उन्होंने इस सेवाभाव को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरक बताया।
इस अवसर पर अंजुमने कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद कुतुबुद्दीन खान ने कहा कि नोवामुंडी कॉलेज की ओर से आयोजित इस प्रकार का सेवा और समर्पण का भाव प्रशंसनीय ही नहीं, बल्कि एतिहासिक भी है। सौहार्दपूर्ण और भाईचारे की भावना को देखकर राहगीरों ने इसे शर्बत-ए- मोहब्बत का नाम दिया।
सेवा शिविर में अंजुमन मुस्लेमिन के अध्यक्ष फिरोज खान, सचिव कुतुबुद्दीन खान, उप सचिव मोहम्मद यासीन एवं मोहम्मद शमशाद, उपाध्यक्ष अब्दुल अमीन कमिटी के सदस्यों में मोहम्मद सबीरूल्लाह,एस जेड अहमद साथ ही मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, सचिव मोहम्मद सलीम, सदस्य मोहम्मद हसिलुद्दिन खान, मुन्तजिर आलम, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद सब्बिर, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद इस्तेखार, भोला,समीर,आरिफ, शमशेर अली, जुम्मन, मोहम्मद अमन ,हैदर, हलिम कुरैसी और मोहम्मद कौसर आदि जुलूस में शामिल सैकड़ों अकिदतमंदों और राहगीरों ने शरबत ग्रहण किया।
कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय प्रशासन, नागरिकों और अभिभावकों की भी सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने कॉलेज के इस कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनएसएस कार्यक्रम के वोलेन्टियर्स एवं काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।