
राष्टीय उच्च पथ संख्या 320 जी पैकेज -1 हाटगम्हारिया से बरायेबुरू बाया जगन्नाथपुर के चौडीकरण हेतु नोवामुंडी अंचल के राजस्व ग्राम टोंटोपोसी तथा कुटिंगता में ग्रामीण मुंडाओं क्रमश: डेबरा बालमुचू और मनोज तिरिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित किया गया,जिसमें चिन्हित रैयतों का सत्या पन एवं कुर्सीनामा तैयार करने का निर्देश दिया गया. ग्राम सभा में मुंडा डेबरा बालमुचू ने रैयतों एवं ग्रामीणों से कहा कि सडक का चौडीकरण किया जाना है इसके लिये सडक के बीचोंबीच से लगभग 5 से 10 मीटर तक चौडीकरण किये जाने का प्रस्ताव है. रैयतों को भू अर्जन कार्यालय चाईबासा द्वारा निर्धारित जमीन मूल्य के अनुसार मुआवजा भुगतान किया जाएगा. ग्राम सभा में मुंडा डेबरा बालमुचू,मुंडा मनोज तिरिया,रैयत विनीत गोप,विष्णु तिरिया,बुधराम बालमुचू,सोमा तिरिया,मोहन सिंह बालमुचू,नाजीर चाम्पिया,चुमनू चाम्पिया,मुंगली बालमुचू,मुचिया बालमुचू आदि ग्रामीण उपस्थित थे.