
आज शनिवार सुबह 10 बजे नोवामुंडी में जर्जर सडकों की मरम्मति का काम स्टील प्रबंधन द्वारा ढूंड ढूंड कर करवायी जा रही है. संचार भारत न्यूज ने इसे अच्छी तरह से प्रकाशित किया था। नोवामुंडी बाजार के पेट्रोल पम्प के सामने वाली सडक,

महूदी ग्राम पंचायत के मुखिया लक्ष्मी देवी के घर के सामने,टीएमएच नोवामुंडी के मेन गेट के सामने तथा सेंट मैरी स्कूल के सामने और साधु सिंह के घर के सामने नोवामुंडी बडाजामदा मेन रोड के अलावा नोवामुंडी से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सडक काफी जर्जर और जगह जगह गढ्डों में तब्दील हो गयी थी. इधर, जर्जर सडकों की मरम्मति करवाने की माँगे

नोवामुंडी बाजार समिति तथा मोहर्रम कमिठी नोवामुंडी की ओर से टाटा स्टील के महाप्रबंधक से की गयी थी.बताते चले कि एस डी ओ जगरथपुर और नोआमुंडी बीडीओ की

पहल से सही समय पर सड़क की मरमती शुरू कर दी ग्रामीणों ने जगरनाथपुर और नोआमुंडी बीडीओ आभार जताया