
नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम करने के बाद शनिवार को महाप्रभु जगन्नाथ अपने घर जाएंगे. यानी आज भगवान श्री जगन्नाथ की मौसीबड़ी से घुरती रथ यात्रा है. घुरती रथ को सफल आयोजन को लेकर समाज सेवी विजय महतो ने बताया की आज शनिवार को कांड्रा रेलवे फाटक से घूरती रथ पुरे गाजे बाजे और धूमधाम के साथ निकलेगी जो कांड्रा सिनेमा हॉल स्थित ग्राम प्रधान सुरेश महतो के निवास स्थान के समीप तक जाएगी. उन्होंने कहा कि कांड्रा में रथयात्रा के दशकों से निकलती आ रही है.उन्होंने कहा कि आज घूरती रथ यात्रा है इसी को लेकर आज पंडितों के साथ विचार विमर्श किया गया .आज विधिवत पूजा पाठ करने के पश्चात भगवान जगन्नाथ की घूरती रथ यात्रा निकाली जाएगी. पाउड़ी स्थान मंदिर के पुजारी महाराज भैरव गिरि बाबा भगवान जगन्नाथ की पूजा करेंगे उसके पश्चात घूरती रथ यात्रा निकाली जाएगी.बता दे कि पूरे 9 दिन मौसी बाड़ी में विश्राम करने के पश्चात भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा अपने मौसीबाड़ी मंदिर से मुख्य मंदिर लौटेंगे. विजय महतो ने बताया कि आज शाम को घूरती रथ में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण शामिल होंगे जिनके बीच खीर का वितरण किया जाएगा.