
जी हां, आपने सही पढ़ा . दरअसल, ये वन सुंदरी कोई और नहीं बल्कि एक सांप है।हमारे बीच कोई ऐसा भी सांप है जिसे वन सुंदरी के नाम से जाना जाता है । यह बात हमें किसी और ने नहीं बल्कि सरायकेला के प्रसिद्ध सांप मित्र राजा बारिक ने बताई आखिर कहां निकली ये वन सुंदरी!! आइए इसकी पूरी जानकारी पढ़ते हैं।दरअसल
कांड्रा रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित कोल्ड ड्रिंक गोदाम में शुक्रवार को शाम 5 बजे एक सांप दिखाई देने से परिवार के लोगों में दहशत फैल गई। वहीं गोदाम में सांप होने की सूचना सर्पमित्र सुल्तान मिर्जा को दी गयी सूचना पाकर सांप मित्र घटना स्थल पर पहुँचे बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया, और उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा दिया गया। वही सरायकेला के प्रसिद्ध सांप केचर, राजा बारीक़ ने बताया कि इस सांप को वन सुंदरी के नाम से जाना जाता है।