
मानसून शुरूआत से पहले ही कम बारिश तथा उमस के कारण सांप अपने बिल से निकलकर आवासीय क्षेत्र एवं बस्तियों में घूमने लगे हैं सांप काटने के कारण कांड्रा आजाद बस्ती 3 वर्षीय बालक की मौत सरायकेला सदर अस्पताल में हो गई ।कांड्रा, आजाद बस्ती में रहने वाले तीन वर्षीय आयुष दास को जहरीला सांप काटने पर उसे सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहाँ बालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे के करीब घर के सामने खेल रहा था ,उस समय जहरीला सांप ने काट लिया। बच्चे को पैर में जलन होने लगी तो वह रोने लगा। परिवार वाले आनन फानन में सरायकेला अस्पताल लेकर पहूँचे पर दुर्भाग्यवश पहुंचते ही बालक ने दम तोड़ दिया।