
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा पिंडरा बेड़ा के डाउन में एक कोयला लदा हाइवा पलट गया . मिली जानकारी के अनुसार हाइवा कांड्रा के किसी निजी कंपनी में जा रही थी.जैसे ही हाइवा पिंडरा बेड़ा के डाउन में पहुंची कि हाइवा का क्रॉस सपोर्ट टूट गया और वह अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया ।
हाईवा के यूं सड़क पर पलटने के कारण सारा कोयला बीच सड़क पर ही गिर गया । बता दे की हाइवा के आगे बाइक और ऑटो भी जा रही थी । इस घटना से वो भी बाल बाल बच गए।
वहीं घटना से हाइवा चालक रोहित भी बाल बाल बच गए।