
गम्हरिया स्थित बिराजपुर स्टेशन में कार्यरत रेलवे की-मैन 54 वर्षीय दशरथ मांझी की बीते 13 अप्रैल को मृत्यु हो गई आपको बताते चले कि मृतक किडनी की बीमारी से पीड़ित थे काफी दिनों से उनका टाटा रेलवे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था उनके निधन से गांव और रेलवे कर्मचारी एवं पदाधिकारी में शोक की लहर है स्वर्गीय दशरथ मांझी दुग्धा पंचायत के शुरूपडीह गांव के रहने वाले थे उनका दो लड़का और दो लड़की है दशरथ मांझी हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्ति थे उनके निधन से शोक की लहर है उनके मृत्यु से रेलवे कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है शोक प्रकट करने वालों में राजेश कुमार, पृथ्वी नाथ, बांकेश्वर हेंब्रम, मकरा मांझी ,शिवा कुस्कू, रविंद्रनाथ, बागेश्वर माझी शोक प्रकट किया है