
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी विद्यालय के कक्षा अरुण से प्रभात के भैया बहनों ने मस्ती करते हुए श्रावण मास का आनंद लिया और मनाया हरियाली दिवस।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित गुरु मां द्वारा मां सरस्वती ॐ और भारत माता के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम में भैया बहनों ने प्रकृति पर हरियाली की छठा बिखेरी। सभी बच्चों ने कार्यक्रम में चित्रकला,

वेशभूषा, में हरे रंग के फल सब्जियां बनकर गीत प्रस्तुत किए जो अत्यंत मनमोहक था। कार्यक्रम में कक्षा अरुण से प्रभात तक की दीदी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए गुरु मां ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में पढ़ाई के स्ट्रेस को कम करते हैं एवं बच्चे खेल-खेल में ही आनंद लेते हुए कई चीजें सीख भी लेते हैं। अंत में गीत गाते हुए भैया बहनों की छुट्टी हुई।
