आज दिनांक 23.07.25 को रोस्टर के अनुसार पोखरपी पंचायत के हेस्सापी गांव में डॉक्टर ऑन व्हील्स के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया था उस दौरान सामुदायिक संघचालक- अमरनाथ महतो ने पुरे गांव का भ्रमण किया लेकिन कहीं ग्रामीण नजर नही आये क्योंकि गांव के सभी लोग खेत की रोपनी हेतु खेत के बादियों की और गए हुये थे! फिर सामुदायिक संघचालक ने खेत की और जाके देखा तो सभी अपने अपने खेत के कामों में ब्यस्त थे उस बीच सामुदायिक संघचालक अमरनाथ महतो ने खेतोँ के बीचों बीच जाके ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने को कहा! श्री महतो पिछले दो सालों से नोवामुंडी प्रखंड के बिभिन्न बिभिन्न इलाकों में जाके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सहायता पहुँचाने का काम करते है चाहे किसी को 108 एम्बुलेंस की आवश्यकता हो या गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के प्रति हमेशा सेवा हेतु तात्पर्य रहते है! ग्रामीणों ने भी सामुदायिक संघचालक अमरनाथ महतो की कार्यों की खूब सराहनीय करते!