
जमशेदपुर। टेल्को गुरुद्वारा में आयोजित रैणसबाई कीर्तन दरबार में आठवें सिख गुरु श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सुरमय कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर सात वर्षीय मायरा कौर भाटिया ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्मेल जूनियर कॉलेज की कक्षा 2 की छात्रा मायरा ने आत्मविश्वास के साथ भक्ति गीत गाया और सुर-ताल में लयबद्ध हारमोनियम वादन कर संगत से खूब सराहना पाई। छोटी उम्र में ही संगीत पर उनकी पकड़ और समर्पण ने सभी को प्रभावित किया। रामदास भट्टा, बिष्टुपुर निवासी मायरा को उनकी प्रतिभा के लिए टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन को हर की उस्तत और टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने संयुक्त रूप से आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समिति के एक सदस्य ने बताया कि बच्चों को कीर्तन में भाग लेने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वे अपने धर्म, संस्कृति और सिख संगीत परंपरा से जुड़े रहें। इसी उद्देश्य से गुरुद्वारे में नियमित कीर्तन कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं।