
कांड्रा बाजार स्थित दुर्गा पूजा मंदिर के पास भगवान शनि महाराज मंदिर के समीप समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के सहयोग से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा पीपल पेड़ के नीचे मंत्रोच्चार के बीच की गई। पंडित गौतम मिश्रा, बिनोद मिश्रा और पंडित नंदू मिश्रा की उपस्थिति में

शिव लिंग की स्थापना का अनुष्ठान पूर्ण कराया गया । श्रद्धालु भक्त एक जैसी वेशभूषा में इस अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान यहां श्रद्धालुओं की धूम मची रही। एक तरफ जहां मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से पूरा माहौल धार्मिक हो गया, वहीं मंदिर परिसर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा से पहले

कांड्रा मानिकुई स्थित स्वर्णरेखा नदी में पंडित बिनोद मिश्रा ने विधि विधान के साथ कलश की पूजा अर्चना कर मंदिर पहुंच शिवलिंग को नगर भ्रमण कराया गया।
उसके बाद वैदिक मंत्रों के साथ शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
बता दे कि इससे पूर्व रोशन साहू के सहयोग से कांड्रा भट्टी गली स्थित ग्राम देवता के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था उसके पश्चात कांड्रा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में दो शेरों की स्थापना भी रोशन साव के सहयोग कराई गई थी

इसके पश्चात उन्होंने कांड्रा बाजार हनुमान मंदिर के समीप शनि देव के मंदिर की भी स्थापना की । वहीं इस दौरान रोशन साहू ने कहा कि शिवलिंग की स्थापना की मंशा उनके मन में बहुत दिनों से थी और आज वह तमन्ना पूरी हो गई ।
बता दे की रोशन
साहू के इस कार्य के लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, पंडित गौतम मिश्रा,पंडित नंदू मिश्रा,पंडित बिनोद मिश्रा,प्रहलाद ठाकुर,गौरी रजक,सुभाष कालिंदी समेत सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू भी उपस्थित थे