Latest Posts

अमलगम कंपनी ने दिखाई चतुराई, रेैयतदारों द्वारा खोदी गई सड़क को रातों रात भरवाया, जल्द होगा टाइगर जयराम महतो का आगमन : जेबीकेएसएस केंद्रीय सचिव राहुल देव महतो,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के प्रवेश मार्ग को कल रैयतदार मनसा राम महतो द्वारा रोकते हुए सड़क की खुदाई शुरू कर दिए जाने से कंपनी में आने-जाने वाले वाहनों का प्रवेश और निकास बंद कर दिया था रैयतदार मनसा राम महतो ने बताया कि कल अपने रैयती जमीन पर घर बनवाने के लिए जमीन का सीमांकन करने के बाद जेसीबी लगाकर खुदाई की गई थी पर अमलगम कंपनी द्वारा बड़ी ही चतुराई से रातों रात रैयतदारों द्वारा अपनी जमीन की खोदाई की गई जमीन को अमलगम कंपनी द्वारा रातों रात भरवा दिया गया इस तरह बिना रैयतदार के सहमति के गड्ढों को भरवा देना अमलगम कंपनी की मजबूरी कहें या चतुराई वहीं दूसरी ओर कंपनी ने रैयतदार को कल 3:00 बजे कंपनी में एक आपसी बैठक करने के लिए बुलाया है और कहा है कि इस बैठक में उचित रास्ता निकाल लिया जाएगा तब तक आप कंपनी के मार्ग को अवरुद्ध न करें और ना विरोध में आयें वहीं जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव राहुल देव महतो ने कहां की यदि इसका अमलगम के द्वारा उचित समाधान नहीं निकाला जाता है तो टाइगर जयराम महतो का होगा आगमन होगा इस संबंध में रैयत मनसा राम महतो ने बताया कि खाता संख्या तीन, प्लॉट संख्या 996 और 998 उनकी ख़ातियानी जमीन है। उक्त जमीन को उन्होंने दो साल के लिए कंपनी को सशर्त लीज पर दिया था। लीज की अवधि समाप्त होने पर जब उक्त जमीन पर कब्जा करने जाता हूं तो कंपनी के अधिकारियों एवं सुरक्षा अधिकारी द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। इसको लेकर कई बार संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ पत्राचार भी किया गया, किन्तु उसपर कोई निष्कर्ष अबतक नहीं निकल पाया। तत्पश्चात, बीते 21 मार्च को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को इस बावत सूचित कर अपने पुश्तैनी रैयती जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। कंपनी का मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर बीच का रास्ता निकालने का अनुरोध किया, किन्तु मनसाराम महतो अपनी मांग पर अड़े रहे और निर्माण कार्य जारी रहा। इस बावत कंपनी के अधिकारी तेजपाल सिंह को कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अमलगम कंपनी कल क्या कदम उठाती है और क्या फैसला लेती है हमारी नजर हर एक खबर पर बनी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!