
नोआमुंडी तोड़ेतोपा में बीमार पड़े गौवंश को आज बेहतर चिकित्सा के लिए जोड़ा शाश्वत सेवा संकल्प (गौशाला) भेजा गया है।शनिवार को तोड़ेतोपा में एक गौवंश के बीमार होने की सूचना हमेशा ही बढ़ चढ़ कर गौ सेवा में हिस्सा लेने वाले रॉबिन जी के तरफ से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल को दी गई थी। सभी भाई शनिवार के दिन मौके पर पहुंचे और बड़ाजामदा से पशु चिकित्सक को बुलवाया गया। चिकित्सक के द्वारा स्लाइन चढ़ाया गया इंजेक्शन दिए गए ताकि गौवंश स्वस्थ हो सके। शनिवार की रात वैसे ही चला गया। रविवार को गौवंश को धूप में निकाला गया देखा गया बुखार तो नहीं था पर गौवंश उठने में समर्थ नहीं था। आज सुबह जोड़ा गौशाला से संपर्क किया गया और शाश्वत सेवा संकल्प गौशाला जोड़ा से एम्बुलेंस आया और गौवंश को नोआमुंडी से जोड़ा के लिए भेज दिया गया। सेवा कार्य में मुख्य रूप से अनीश ठक्कर, अंकेश यादव,आकाश यादव,सौरव शांडिल,उत्तम कुमार, गौतम पोद्दार, रॉबिन जी, दीपू पान एवं अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।