Latest Posts

सैमसंग गैलेक्सी बुक5 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, एआई-पावर्ड पीसी की नई रेंज उपलब्ध

Spread the love

पटना। सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी बुक5 सीरीज तो की भारत में उपलब्धता की घोषणा कर दी है। अत्याधुनिक प्रदर्शन और इमर्सिव एआई फीचर्स से लैस यह सीरीज उत्पादकता, रचनात्मकता और मनोरंजन को नए स्तर पर ले जाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर से संचालित इस सीरीज की शुरुआती कीमत 1,14,900 है, जो पिछले गैलेक्सी बुक4 सीरीज मॉडल की तुलना में 15,000 कम है। खरीदारों के लिए आकर्षक ऑफरः- 10,000 तक का बैंक कैशबैक, गैलेक्सी बड्स3 प्रो सिर्फ 7,999 (मूल कीमत 19,999), 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई, छात्रों के लिए 10 प्रतिशत की विशेष छूट। गैलेक्सी बुक5 सीरीज में गैलेक्सी बुक5 360, गैलेक्सी बुक5 प्रो और गैलेक्सी बुक5 प्रो 360 शामिल हैं। ग्राहक इन्हें सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफे, अधिकृत रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!