Latest Posts

नोवामुंडी थाना में ईद,रामनवमी और बसंती पूजा को लेकर हुई शाँति समिति की बैठक

Spread the love

नोआमुंडी : 23 मार्च रविवार को  नोआमुंडी थाने परिसर में ,नव नियुक्त थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी ,ईद और बसंती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

रामनवमी,बसंती पूजा, और ईद पर्व को शांति और भाई चारा के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया ,रामनवमी का जुलुस नोआमुंडी में दो जगह और नोआमुंडी थाना क्षेत्र के डांगोवापोसी में एक जगह से निकाला जाएगा .

इस बार राम नवमी का पर्व  6 अप्रैल रविवार के दिन पड़ रहा है और नोआमुंडी में हाट बाजार भी रबिबार के दिन लगता है, और काफी दूर दूर से ग्रामीण अपनी सब्जी और अन्य उत्पाद बेचने के लिए नोआमुंडी बाजार आते हैं ,उनलोगो को परेशानी न हो इसको लेकर नोआमुंडी बाजारकमिटी के  द्वारा  यह  निर्णय लिया गया कि रामनवमी की पूजा 6 मार्च रविवार को मंदिर परिसर में की जाएगी,और सोमवार के दिन रामनवमी का जुलूस  दोपहर  2 बजे से निकाला जाएगा.झांकी और बाहुबली बजरंग बलि जुलुस में आकर्षक का केंद्र रहेंगे ,नोआमुंडी बाजार का जुलुस बाजार परिसर से निकलकर बोकारो साईडिंग, मैन रोड होते हुए बाजार चौक, से .डी वीसी हनुमान मन्दिर होते हुए नोआमुंडी ओवर ब्रिज होते हुए, नोआमुंडी थाना परिसर में आयेगी और यहींं से जुलूस का विसर्जन हो जाएगा .डांगोवापोसी.रामनवमी पूजा  कमिटी के  अध्यक्ष कादिर अली ने बताया ,डी .पी.एस .में रामनवमी का जुलूस रविवार 6 अप्रैल के दिन ही निकाला जाएगा  और जुलुस एक ही जगह से निकला जाता है , यह जुलूस पुराना शिव मंदीर क्लोनी से निकल कर रेलवे क्लोनी, बजार मोहल्ला, होते हुए वापस मंदिर परिसर आयेगी और जुलुस में लगभग 700 लोग की आने की संभावना है, वही नोआमुंडी सेंटर कैंप गोरखा हंटिंग हनुमान मंदिर के सदस्यों ने कहा कि वे लोग भी रविवार के दिन ही रामनवमी का जुलूस निकालेंगे जुलूस कैंप के अंदर ही गोरखा हंटिंग , बाली झरण, सेंटर कैंप तक जायेगी, मीटिंग में बसंती पूजा कमिटी टॉप कैंप से आये कमिटी के सदस्यों ने बताया कि 3 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है और टॉप कैंप में बसंती पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है बसंती पूजा का विसर्जन सोमवार के दिन किया जाएगा इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और विसर्जन के दिन मूर्ति विसर्जन के लिए हाएड्रा की  व्यवस्था करने को कहा गया है. वहीं ईद चाँद देखे जाने पर ही 31  मार्च या एक अप्रैल को लखन साई छोटी मस्जिद और ईदगाह में सुबह 8:00 बजे से नमाज अदा की जाएगी इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था देने को कहा गया है थाना प्रभारी  नयन कुमार सिंह ने कहा,रामनवमी और ईद को लेकर प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और रामनवमी विसर्जन जुलूस के दिन रविवार और सोमवार को विसर्जन रथ निकालने से एक घंटा पहले बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी. नोवामुंडी में  सुबह से रात विसर्जन जुलूस खत्म होने तक ही बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी रामनवमी में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और किसी तरह का अश्लील गाना नहीं बजाना है.रामनवमी कमेटी के लोगों को 10 लोगों का नाम सिक्यूरिटी के लिए देने को कहा गया है ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके और किसी तरह का भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया पर प्रचार ना करें किसी भी तरह के सूचना मिलने पर नोआमुंडी थाने को खबर करें और ऐसे भी सभी पर्व को लेकर नोआमुंडी का मिसाल दिया जाता है कि यहाँ काफी शांति पूर्वक हिंदू ,मुस्लिम और अन्य धर्म के लोग आपसी भाईचारा के साथ सभी पर्व मनाते हैं सभी कमिटी के सदस्यों ने थाना प्रभारी से रामनवमी जुलूस के दिन एंबुलेंस की व्यवस्था और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था और चिकित्सा की व्यवस्था करने को कहा. 
बैठक में मुख्य रूप पुलिस निरीक्षक वासुदेव मुंडा ,थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह ,सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी ,अखिलेश सिंह, अभिनय कुमार, राजीव रंजन, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर करुणाकर तिवारी ,सुशील सिंह, नोआमुंडी बाजार कमिटी से मंगल सिंह सुरेंन, चैंबर के सदस्य सचिन सेठ पुरुषोत्तम अग्रवाल मोहम्मद ख्वाजा , रमेश अग्रवाल, अंजुमन मुस्लिम कमेटी के सदर फिरोज खान ,सचिव मोहम्मद यासीन, रिजवाँन अंसारी, मनोज गुप्ता, धर्म देव यादव, नामदेव प्रसाद ललित प्रजापति कुंदन प्रसाद रमाकांत साहू विकास पोद्दार राजेश पोद्दार संजय गुप्ता , डी पी एस पूजा कमिटी से कादिर अली प्रदीप शर्मा संजय लोहार बालाजी त्रिपाठी नोआमुंडी गोरखा हंटिंग से इंद्रा गुरुम, गंगाधर भोसआल, चित्र राज शर्मा,गौतम पोद्दार, और अन्य लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!