Latest Posts
कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में दे परिवार ने धूमधाम से मनाई विपत्तारिणी पूजा,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी टेका माथा की सुख समृद्धि की कामना, आप भी दे:VIDEOसमाजसेवी राजन गुप्ता ने अपने बुजुर्गों की याद में सी जी पीसी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र के ओपीडी मे सौंपी पर्याप्त दवाइयाँकांड्रा: विपत को हरने वाली मां विपत्तारिणी की धूम-धाम से की गई पूजा ,माता लोगों के विपत को दूर करती है इसलिए माता को विपत्तारिणी कहा जाता है: पंडित श्यामा पद बनर्जी,आप भी देखें:VIDEOनोवामुंडी में हूल क्रांति के वीर शहीदों को किया गया नमन,मैट्रिक पास छात्रों को किया गया सम्मानितगाँवों के गरीब बच्चों को कंप्यूटर सीखाने के लिये स्पायर ने खोला रिसोर्स सेंटर

छात्रा जिया रानी ने मारी बाजी सीबीएसई कक्षा 12वीं में स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया

Spread the love

महागामा, गोड्डा की प्रतिभाशाली छात्रा जिया रानी ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया है। डी •ए•वी• पब्लिक स्कूल, उर्जानगर में कक्षा 12वीं (कॉमर्स) की छात्रा जिया रानी ने सीबीएसई परीक्षा में स्कूल में दूसरा स्थान हासिल कर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

जिया रानी सिर्फ एक मेधावी छात्रा ही नहीं हैं, बल्कि वह एक उत्कृष्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और झारखंड जैसे विभिन्न शहरों में आयोजित कई ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अधिकांश में स्वर्ण पदक जीते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया और एसजीएफआई खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

जिया रानी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है। जिया रानी ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा

जिया रानी की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। उन्होंने दिखाया है कि खेल और शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल कर लड़कियां अपने लिए एक उज्ज्वल भविष्य बना सकती हैं। जिया रानी की उपलब्धियों से अन्य लड़कियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगी।

आइए हम जिया रानी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दें और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!