
गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे को बूंदा बूंदी बारिश होने लगी उस दौरान वज्रपात की घटना में एक मवेशी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, गोपीनाथपुर गांव निवासी किसान सुरेन बास्के का बैल गांव के समीप खेत में चर रहा था। चरने के पश्चात वह घर के समीप आकर खड़ा हुआ की अचानक मौसम बदलने पर बारिश शुरू हो गई और इसी दौरान एक गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें घटना हुई उस वक्त सुरेन बास्के बारिश होने के कारण अपने परिवार के साथ घर पर ही थे और ये घटना हो गयी .मृत बैल किसान सुरेन बास्के का प्रमुख कृषि सहयोगी था, जिससे खेत जोतने और अन्य कार्य किए जाते थे। बैल की आकस्मिक मृत्यु से किसान को भारी नुकसान हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ने गहरा दुख प्रकट किया है