Latest Posts
नोवामुंडी में पूरे विधि विधान के साथ महिलाओं ने की विपत तारिणी की पूजा अर्चना,आप भी देखें:VIDEOकांड्रा एसकेजी कॉलोनी में दे परिवार ने धूमधाम से मनाई विपत्तारिणी पूजा,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी टेका माथा की सुख समृद्धि की कामना, आप भी दे:VIDEOसमाजसेवी राजन गुप्ता ने अपने बुजुर्गों की याद में सी जी पीसी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र के ओपीडी मे सौंपी पर्याप्त दवाइयाँकांड्रा: विपत को हरने वाली मां विपत्तारिणी की धूम-धाम से की गई पूजा ,माता लोगों के विपत को दूर करती है इसलिए माता को विपत्तारिणी कहा जाता है: पंडित श्यामा पद बनर्जी,आप भी देखें:VIDEOनोवामुंडी में हूल क्रांति के वीर शहीदों को किया गया नमन,मैट्रिक पास छात्रों को किया गया सम्मानित

कांड्रा: ठनका गिरने से मवेशी की मौत, किसान ने की मुआवजे की मांग

Spread the love

गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे को बूंदा बूंदी बारिश होने लगी उस दौरान वज्रपात की घटना में एक मवेशी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, गोपीनाथपुर गांव निवासी किसान सुरेन बास्के का बैल गांव के समीप खेत में चर रहा था। चरने के पश्चात वह घर के समीप आकर खड़ा हुआ की अचानक मौसम बदलने पर बारिश शुरू हो गई और इसी दौरान एक गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें घटना हुई उस वक्त सुरेन बास्के बारिश होने के कारण अपने परिवार के साथ घर पर ही थे और ये घटना हो गयी .मृत बैल किसान सुरेन बास्के का प्रमुख कृषि सहयोगी था, जिससे खेत जोतने और अन्य कार्य किए जाते थे। बैल की आकस्मिक मृत्यु से किसान को भारी नुकसान हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ने गहरा दुख प्रकट किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!