Latest Posts
कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में दे परिवार ने धूमधाम से मनाई विपत्तारिणी पूजा,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने भी टेका माथा की सुख समृद्धि की कामना, आप भी दे:VIDEOसमाजसेवी राजन गुप्ता ने अपने बुजुर्गों की याद में सी जी पीसी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र के ओपीडी मे सौंपी पर्याप्त दवाइयाँकांड्रा: विपत को हरने वाली मां विपत्तारिणी की धूम-धाम से की गई पूजा ,माता लोगों के विपत को दूर करती है इसलिए माता को विपत्तारिणी कहा जाता है: पंडित श्यामा पद बनर्जी,आप भी देखें:VIDEOनोवामुंडी में हूल क्रांति के वीर शहीदों को किया गया नमन,मैट्रिक पास छात्रों को किया गया सम्मानितगाँवों के गरीब बच्चों को कंप्यूटर सीखाने के लिये स्पायर ने खोला रिसोर्स सेंटर

नल जल योजना के तहत खराब पड़े जलमीनार के मरम्मत नही किये जाने पर कार्यपालक अभियंता पर भड़के : जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे

Spread the love

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिली कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेतागण के नेतृत्व में आदित्यपुर प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिलकर पूर्वी सिंहभूम जिला के 11 प्रखण्ड के 112 के लगभग जलमीनार एवं नल जो वर्तमान में खराब है तथा मरम्मती नही होने पर उपयोग में नही है। जब कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जो भी संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर) को जलमीनार का कार्य दिया जाता है। उन्हें ही पाँच वर्ष तक जलमीनार का रखरखाव करना होता है। जबकि संवेदक पर विभाग द्वारा कोई जवाबदेही नही ली जाती है। जिसके फलस्वरूप आम जनता पेयजल से वंचित रहती है और जल का घोर संकट हो जाता है। इस कृत्य से झारखण्ड सरकार की बदनामी होती है। जिले के पटमदा प्रखण्ड, बोडाम प्रखण्ड, पोटका प्रखण्ड एवं चाकुलिया प्रखण्ड, बहरागोड़ा प्रखण्ड, गुडाबांदा प्रखण्ड, धालभूमगढ प्रखण्ड, घाटशिला प्रखण्ड, मुसाबनी प्रखण्ड, डूमरिया प्रखण्ड, जमशेदपुर प्रखण्ड के पंचायत एवं गांव-टोला में जलमीनार अधिष्ठापित की गई है, जहाँ अधिकांश जलमीनार खासकर सोलर सिस्टम का जलमीनार भी खराब है या मरम्मती के अभाव के कारण बंद पड़ी है।
जिलाध्यक्ष ने विभागीय पदाधिकारी को कहा कि जल्द से जल्द बड़े पैमाने पर जलमीनारों की मरम्मती कराई जाए, गर्मी के कारण पेयजल की समस्या को ध्यान में रखा जाए। प्रतिनिधिमंडल के मांग पत्र पर पदाधिकारी ने अविलंब संज्ञान लेने का आश्वासन दिया और समस्या समाधान करने का भरोसा दिया।
इस विषय को लेकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माननीय मंत्री से मिलकर खराब जलमीनार के तथ्यों से अवगत करायेगा।
जिला अध्यक्ष ने उन सभी पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने खराब जलमीनार का सूची और फोटो खिंच कर जिला कांग्रेस कार्यालय को उपलब्ध कराया है। जिसे आज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता तक पहुँचाया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, खगेनचन्द्र महतो, सुरेश धारी, लखिंदर करुवा, नलिनी सिन्हा, राजा ओझा, आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्र, नारायण डे, रंजन सिंह, रंजीत सिंह, सुशील घोष, सरत चन्द्र महतो सहित कांग्रेसजन शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!