Latest Posts

मानवाधिकार संघ ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Spread the love

मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा के नेतृत्व में सीनी के स्वर्णपुर वार्ड में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में नये मुकाम हासिल कर रही है भारत में टाप पोजिशन पर महिलाओं की संख्या तीन गुना बढ़ गयी है ज्ञात हो कि देश में शीर्ष पदों पर काम करने वाली महिलाओं की संख्या वर्ष 2004 में 11.7 प्रतिशत थी, जो वर्तमान 2025 में बढ़कर 36.5 प्रतिशत हो गया है, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जारी ‘ वीमेन इन बिजनेस 2025 ‘ के अनुसार भारत में शीर्ष पदों पर महिलाओं का औसत दुनिया से भी ज्यादा है, विश्व में 34 प्रतिशत महिलाएं कंपनियों में बड़े पदों पर कार्यरत हैं, महिलाओं के सम्मान में समर्पित है यह दिन, हमें संकल्प लेनी होगी और हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करनी की आवश्यकता है ,यह दिन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सुमन कारूवा, सुनीता मुखी, कविता मुखी, सीमा कारुवा, दयमंती मुखी, कमला मुखी,कुषमा कारूवा,रबनी कारूवा,संजू मुखी, मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!