
मानवता का परिचय देते हुए कारूवा समाज मुलवासी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गुरूचरण मुखी ने बड़बिल ओडिशा निवासी सुरेश सिंकु, संजना सिंकु, महेश सिंकु, कार्तिक सिंकु बिनोद सिंकु, और उनके छोटे बच्चों को आर्थिक सहयोग किये,साकची गोलचक्कर के पास पहुंचे चांडिल से पैदल सड़क मार्ग से आये हुए भुक्तभोगी जो चांडिल सिथत किसी कंपनी में पतल और दोना बनाने के कार्य करवाने के पश्चात उनका मजदूरी भी नहीं दिया और प्रताड़ित किया जिससे तंग होकर भूखे प्यासे सड़क मार्ग से पैदल चांडिल से साकची पहुंचे, थे को गुरूचरण मुखी ने टोटो में बैठाकर स्टेशन भेजा जिससे वे बड़बिल ओडिशा रेल मार्ग से घर जा सकते हैं उन्होंने गुरूचरण मुखी को तहेदिल से धन्यवाद दिया।
इस खबर को भी देखें