Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा एवं पिंकी मंडल 9 लाख 80 हजार की लागत से पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा : गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा में सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा एवं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल द्वारा 15 वीं वित्त योजना के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया .सड़क का शिलान्यास कांड्रा मेन रोड रौनक गुप्ता के घर से एवं हरिश चन्द्र विद्या मंदिर से रेलवे स्टेशन तक प्राक्कलित राशि लगभग 9 लाख 80 हजार की लागत से कुल 540 फिट पी.सी.सी.पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया .मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा की सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग वर्षों से कर रहे थे. इस सड़क के बन जाने से 48 गांव के लोगों को सहूलियत होगी .बता दें कि स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क बारिश के पानी से जर्जर हो गई थी .सड़क का हाल इतना बदतर हो गया था कि लोगों का इस रास्ते चलना फिरना भी मुश्किल हो गया था बताते चले कि कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क कांड्रा के लोगों के जीवन रेखा मानी जाती है.इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री आना जाना करते हैं.बरसात के कारण सड़क पर ही पानी जमा रहता है । सड़क की बदतर स्थिति के कारण राहगीर गिरते-पड़ते स्टेशन की ओर आना जाना कर रहे है लोगो ने बताया कि आज पिछले 20 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ आज सड़क का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.वही मौके मुख्यरूप रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, भाजपा नेता राम हांसदा, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, कांड्रा पंचायत की उप मुखिया रीना मुखर्जी शिवम कांड्रा के ग्रामीण मौजूद थे

कांड्रा वासियों की मांग पर गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2025 -26 से चलेगा वर्ग प्रथम से पंचम तक हिंदी माध्यम स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!