Latest Posts

टाटा डी.ए.वी. में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन

Spread the love

टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में आज दिनांक – 23.02.2025, रविवार को ‘लीगल लिटरेसी क्लब’ का उद्घाटन मैडम सुप्रिया रानी तिग्गा (SDJM, चाईबासा , अधिवक्ता रत्नेश कुमार आदि ) की उपस्थिति में किया गया | बतौर मुख्य अतिथि सुप्रिया रानी तिग्गा ने अन्य अतिथियों एवं श्री प्रशांत कुमार भूयान (प्राचार्य ,टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी) के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की | अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया | विद्यालय की संगीत मंडली ने संगीत शिक्षक अरबिंद ठाकुर के नेतृत्व में स्वागत गीत (आपका है मान्यवर शुभ स्वागतम) गाकर अतिथियों का स्वागत किया | मौके पर कानूनी साक्षरता पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया | उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सुप्रिया रानी तिग्गा ने बताया कि क्लब द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एंटी रैगिंग कानून, यातायात सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने घरेलू हिंसा अधिनयम, दहेज उत्पीड़न, मानवाधिकार, दिव्यांग के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार एवं कैरियर गाइडेंस व काउंसलिंग के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

प्राचार्य श्री प्रशांत कुमार भूयान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कानूनी साक्षरता पर विस्तार से प्रकाश डाला | प्राचार्य ने कहा कि कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों – गरीब और वंचित को न्याय सेवाएँ प्राप्त करने और उनकी माँग करने के लिए सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख न्याय सेवा प्रदाताओं की संस्थागत क्षमताओं में सुधार करना भी है ताकि वे गरीबों और वंचितों की प्रभावी ढंग से सेवा कर सकें।

कार्यक्रम का निर्देशन CCA प्रभारी देवेन्द्र देव ने शिक्षक पी. के. दास के साथ मिलकर किया | श्री देव ने बताया कि आज आभासी मोड में झारखण्ड के 72 डी.ए.वी. पब्लिक स्कूलों में इस क्लब का उद्घाटन किया जा रहा है | मुख्य रूप से राँची में झारखण्ड उच्च न्यायलय के न्यायाधीश एवं झालसा अध्यक्ष सम्माननीय सुजीत नारायण प्रसाद अन्य सम्माननीय न्यायाधीशों की गरिमामय उपस्थिति में इस क्लब का उद्घाटन किया जा रहा है |
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया | मंच सञ्चालन शिक्षक मानस रंजन मिश्र ने किया | आभासी मोड से जोड़ने की तकनीकी सहायता कम्प्यूटर शिक्षक ब्रिजेश पाण्डेने य मैडम कुसुम कुमारी के साथ की | श्रेणी – ‘द’ के कर्मचारी अतिथियों की सेवा में मुस्तैद दिखे|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!