Latest Posts

त्रिशानु राय के प्रयास से दिव्यांग के दस माह का कटा हुआ पेंशन बैंक ने लौटाया

Spread the love

चाईबासा : दलकी झींकपानी के दिव्यांग शिवनाथ पान का विकलांग पेंशन कई महीनों से उसके खाते में नहीं आ रहा था , जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन लाभुक के खाता में भेजा जाता है। समस्या को लेकर कुछ दिनों पूर्व उसके पिता महेन्द्र पान कांग्रेस भवन , चाईबासा पहुँचे थे , उन्होंने समस्या से प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को पेंशन तथा बैंक आदि के दस्तावेज दिखाकर मामलें से अवगत करवाया था। मानवीय संवेदनाओं के आधार पर त्रिशानु राय ने मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला प्रशासन के संबंधित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग , एलडीएम तथा एचडीएफसी बैंक , चाईबासा के शाखा प्रबंधक से समस्या पर यथोचित पहल करने का मांग किया था। विदित हो कि पेंशन से संबंधित खाता बचत के स्थान पर चालू खाता खुल गया था। चालू खाता में दस हजार रुपए न्यूतम रखना अनिवार्य होता है।त्रिशानु राय ने वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए दिव्यांग के दस महीनों का काटे गए पेंशन को वापस लौटाने का मांग किया था ।
त्रिशानु राय के प्रयास से सोमवार को दिव्यांग शिवनाथ पान का काटे गए दस माह का विकलांग पेंशन दस हजार रुपए बैंक के शाखा प्रबंधक ने वापस किया है। तदोपरांत चालू खाता को बंद किया गया है, वहीं दिव्यांग शिवनाथ पान को वर्तमान में बचत खाता के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाएगा । समस्या निष्पादित होने के बाद दिव्यांग शिवनाथ पान के पिता महेन्द्र पान ने कांग्रेस भवन , चाईबासा पहुँचकर त्रिशानु राय के प्रति आभार वक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। महेन्द्र पान ने कहा कि आज त्रिशानु राय का ही प्रयास है , जो मेरे दिव्यांग पुत्र का बैंक द्वारा काटा गया दस माह का पेंशन दस हजार रुपए वापस मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!