Latest Posts

कांड्रा: आधुनिक पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलम्बी श्रमिक सहयोग समिति पदमपुर ने आयोजित किया वन भोज सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन,वन भोज सह मिलन समारोह से आपसी संबंध होते हैं मजबूत : कृष्णा बास्के,

Spread the love

कांड्रा/ रविवार को कांड्रा के पदमपुर में पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलम्बी श्रमिक सहयोग समिति ने मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया.मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने कहा कि वन भोज सह मिलन समारोह से आपसी संबंध मजबूत होते है। लोगों को आपस में मिलने-जुलने का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि वन भोज जैसे कार्यक्रम से जहां लोगों को मिलने का मौका मिलता है, वहीं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का मौका भी मिलता है।इस वन भोज सह मिलन समारोह में चार गांव के जमीन दाता हरिहरपुर, श्रीरामपुर,पदमपुर,धातकीडीह के जमीन दाता शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने समिति के उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि
160 लोगो की स्थाई नौकरी, स्थाई तौर पर 280 लोगों को रोजगार मिला है। वहीं जमीन दाताओं का 99% जमीन के मूल्य का भुगतान कराया गया है इंक्रीमेंट, ग्रेट रिवीजन के लिए समिति हमेशा तत्पर रहती है वही बाकि बचे जमीन दाताओं के आश्रितो का नौकरी के लिए समिति हमेशा तत्पर रहती है जिसके तहत 2024 में 12 जमींदाताओ का नौकरी कराया गया कृष्णा बास्के ने कहा की बाकि बचे जमीन दाताओं की नौकरी के लिए हर साल प्रयास किया जा रहा है।वही समिति के संरक्षक रामदास टुडू ने कहा कि हमारी समिति विस्थापितों की हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है । समिति विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा ही प्रेरित रहती है इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ,समिति के संरक्षक रामदास टुडू, सचिव गौतम महतो, सक्रिय सदस्य –राजेश भगत,देवी लाल बेसरा, बिरमल टुडू, इन्द्रो मुर्मू, राजेश भगत, रविन्द्र हाँसदा, गोपाल हेम्ब्रम, अशोक महतो गोविन्द माझी, सुरेन बास्के, विजय बास्के, बैजनाथ मार्डी, बिरधान बास्के, अरूण महतो, जगन्नाथ, राजेश, किशुन, सुमित, जीवन, उमेश, दुर्गा, संतोष, बुद्धेश्वर, सुरजमनी, सरला, शान्ती, धानी, अनिता महतो आदि अपने अपने परिवारों के साथ सम्मिलित हुए एवं वनभोज का आनन्द उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!