Latest Posts

कांड्रा से महा कुंभ स्नान करने गईं लापता महिला संध्या दास मोदक पहुंची धनबाद, परिवार वालों ने धनबाद आरपीएफ, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू,साथ ही उनके साथियों का जताया आभार, संध्या दास मोदक की घर वापसी से परिवार वालों में खुशी, जानिए कैसे मिली चंदन दास मोदक की मां,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान कांड्रा से 26 जनवरी को बस से निकली कांड्रा मध्यबस्ती निवासी संध्या दास मोदक, उम्र लगभग 60 वर्ष, प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान 29 जनवरी को सेक्टर 24 प्रयागराज से अपने परिवार से बिछड़ गई थी

जिससे परिवार वालों में उदासी छा गई थी उनके छोटे पुत्र चंदन दास मोदक अपने साथी समाजसेवी विजय महतो, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू, जय हरी प्रमाणिक ,अभिषेक दास मोदक, शक्ति दास मोदक,रोशन गुप्ता के साथ 30 जनवरी को अपनी मां को खोजने के लिए कांड्रा से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे

प्रयागराज में दिन रात 22 घंटा के खोजबीन के बाद चंदन दास मोदक की मां संध्या दास मोदक का पता नहीं चल पाया फिर भी चंदन दास मोदक के साथी उनके मां को खोजने में रात भर जुटे रहे सुबह उन्हें मैसेज प्राप्त हुई कि उनकी मां महाकुंभ प्रयागराज से भटक कर धनबाद आरपीएफ बैरक पहुंच गई है धनबाद आर पी एफ और कांडरा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू के अथक प्रयास से आज चंदन दास मोदक की मां सही सलामत अपने परिवार से मिल गई
परिवार वालों को जैसे ही कांडरा थाना प्रभारी ने सूचना दी कि आपकी मां धनबाद में सही सलामत है तो आज संध्या दास मोदक के बड़े बेटे चंचल दास मोदक धनबाद आरपीएफ बैरक पहुंच गए मां को देख उनके बड़े बेटे चंचल दास मोदक के आंखों में आंसू आ गए उन्होंने धनबाद आर पी एफ का दिल से आभार जाताया साथ ही साथ कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू का आभार जाताया उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू की तत्परता से आज हमारी मां सुरक्षित सकुशल घर वापस आ गई है चंदन दास मोदक और मोदक समाज साथ ही साथ कांड्रा वासियों ने समाजसेवी विजय महतो, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू, जय हरी प्रमाणिक अभिषेक दास मोदक, शक्ति दास मोदक,रोशन गुप्ता का कोटि-कोटि आभार जाताया है
मां की सकुशल घर वापसी से मोदक समाज में काफी हर्ष व्याप्त है सभी ने चंदन दास मोदक के साथियों का आभार जाताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!