Latest Posts

नोवामुंडी कॉलेज में सरस्वती पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

Spread the love

रविवार को वसंत पंचमी के मौके पर नोवामुंडी कॉलेज में सरस्वती पूजा श्रद्धा,भक्ति व उल्लास से मनाई गई। छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए और विधा की देवी माँ सारदे की आराधना की। पूजा के अवसर पर सभी छात्र- छात्राएँ रविवार को रंग- बिरंगे अलग-अलग परिधानों में पहुंचे थे। समस्त विधि विधान से पूजा के बाद उपस्थित छात्र- छात्राओं ,अविभावक एवं अतिथियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें छात्र- छात्राओं ने बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। विभिन्न रंगों एवं डिजाइनों से सजी रंगोलियों ने सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए टाटा स्टील से मुख्य अतिथि के रूप में प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुरभी भटनागर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमृता उपस्थित थीं। श्रीमती सुरभी भटनागर ने कॉलेज प्रशासन के इस सफल आयोजन के लिए शिक्षकों एवं छात्रों की प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती को नमन कर श्रद्धापूर्वक माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया।इसके बाद उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया और प्रतियोगियों की रचनात्मकता की सराहना की। प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने उनके प्रति आभार जताते हुए उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि के हाथो प्रथम ,द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही ग्रुप 13 से गूंजा कुमारी, राखी कुमारी, नंदिनी कुमारी एवं स्वीटी कुमारी द्वितीय स्थान पर ग्रुप 12 से मुस्कान लोहार, आरती पान, स्वीटी रानी महतो, एवं गायत्री पुष्टी वहीं तीसरे स्थान पर रहे ग्रुप 7 से रूबी राउत, चंद्रिका प्रधान, संध्या बेहरा एवं हरि प्रिया बारीक रहीं। विशिष्टr अतिथि श्रीमती अमृता के हाथों रंगोली में बेहतर प्रदर्शन के लिए पारितोषिक पुरस्कार के रूप में अन्य छात्र- छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।पूजा के बाद देर शाम तक प्रसाद वितरण एवं खिचड़ी भोग का आयोजन चलता रहा। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के अतिरिक्त उनके अविभावक एवं काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने- जाने का तांता लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!