Latest Posts
भगवान जगन्नाथ के भक्ति में लीन हुए कांड्रावासी, निकली रथ यात्रा,रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,आप भी देखें:VIDEOनौकरी के नाम पर मानव तस्करी की कोशिश नाकाम, गुवा पुलिस और रेल पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग लड़की रेस्क्यूअंडर -17 बालक मे तू उत्क्रमित हाई स्कूल जेटिया, बालिका मे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, अंडर 15 बालक वर्ग मध्य विद्यालय कोटगढ़, और लिटिल चैंप अंडर 12 प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल जेटिया बने विजेताखान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नोवामुंडी आयरन माइन को मिला सेवन स्टार रेटिंगखान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नोवामुंडी आयरन माइन को मिला सेवन स्टार रेटिंग

Kandra,Big Breaking:कांड्रा के रघुनाथपुर में 11हज़ार बोल्ट की चपेट में आया हाईवा, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान , आठ गांव में बिजली पानी बाधित,देखें:VIDEO

Spread the love

आज दोपहर यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा संख्या NL0 2Q 6853 ने 11 हज़ार वोल्ट के बिजली के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस कारण बिजली के 6 खंभों का इंसुलेटर टूट गया और बिजली के तार से अलग हो गया. जानकारी के अनुसार अमलगम आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के द्वारा कांड्रा से रघुनाथपुर जाने से क्रम में आयरन और डस्ट का ढुलाई का काम किया जा रहा था. जैसे ही हाईवा डस्ट का ढुलाई का काम कर जा रहा था कि हाईवा के चालक ने हाईवा के पीछे का हाइड्रोलिक उठा दिया जिस कारण हाईवा का हाइड्रोलिक 11 हजार वोल्ट से सट गया.

बता दें कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय तार में 11हज़ार वोल्ट की बिजली दौड़ रही थी . चालक ने अपनी सूझबूझ से हाईवा से कूदकर कर जान बचाई.गनिमत रही की चालक बच गया और मौका पाकर फरार हो गया. यहां, घटना के पश्चात् स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए,

उन्होंने आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने बताया कि हाईवा द्वारा डस्ट का जो ढुलाई किया जाता वो अकसर बीच सड़क पर गिरते रहता है. जिस कारण राहगीर को चलने में काफ़ी परेशानी होती है. वहीं विभाग के मिस्त्री कालीचरण हेंब्रम ने बताया कि बिजली तार के क्षतिग्रस्त होने के कारण रत्नपुर,रघुनाथपुर,गिद्दीबेड़ा,बैजनाथपुर,अरालकोंचा,घुटबेड़ा और पीएचडी विभाग मानिकुई कांड्रा में बिजली और पानी प्रभावित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!