Latest Posts

कांड्रा: विश्रामपुर में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, एम0ए0 डी0 गिद्दीबेड़ा ने किया खिताब पर कब्जा, खिलाड़ियों की सच्ची लगन एक सुखद अनुभव का अहसास दिलाती है: समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू

Spread the love

कांड्रा: विश्रामपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एबीसी द्वारा किया गया जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया ।फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू मौजूद रहे मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि खेल के प्रति खिलाड़ियों की सच्ची लगन एक सुखद अनुभव का अहसास दिलाता है।

उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से कहा की खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिये। आपसी द्वेष मिटाकर खेलने से खिलाड़ियों की अमिट पहचान बनती है। वही फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम0ए0डी गिद्दीबेड़ा,
दूसरे स्थान पर बड़ेगोड़ा एफ0सी0


तीसरे स्थान पर बास्के स्पोर्टिंग एवं चौथे स्थान पर इंचागढ़ से आई गोरांगकोचा ने पुरुस्कार में शामिल हुई, वही विजेता टीमों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में
एबीसी विश्रामपुर का काफी सहयोग रहा। वही इस फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू, वही
टूर्नामेंट में अध्यक्ष के रूप में अर्जुन मुर्मू सचिव के रूप में सनातन टुडू राजू किसको सुखलाल सोरेन जगन्नाथ टुडू महेंद्र मुर्मू रविंद्र सोरेन उपस्थित रहे
वही फुटबॉल टूर्नामेंट में इसमे निर्णायक के रूप में नीमडीह के टेंगडीह के बाबु सुकदेव कर्मकार,चौका के कशीदा से आये कर्म चंद्र हेम्ब्रम एवं चौका के लेंगडीह से आये गौरांग टुडू मुख्य रूप से अपनी सहभागिता निभाई,वही उदघोषक के रूप में प्रेम चंद्र मार्डी, स्वदेस मुर्मू , दोन मुर्मू, सुनील हेम्ब्रम एवं सहदेव बेसरा शामिल थे . वही फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य रूप से बाबूराम टुडू, बबलू टुडू, साधु चरण सोरेन , सुरेंद्र टुडू, बुधु मार्डी एवं विदेश मुर्म्र उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!