
नोवामुंडी प्रखंड परिसर में 260 छात्र छात्राओं के बीच साईकिल वितरित किया गया नोवामुंडी,5 दिसम्वर: नोवामुंडी के प्रखंडसह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड के पांच स्कूल के छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण प्रखंड .कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह देव तथा ग्राम पंचायत महूदी की मुखिया लक्ष्मी

देवी के हाथों किया गया. सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य अपने-अपने छात्र छात्राओं के साथ प्रखंड कार्यालय हुए थे. लाभान्वित होने वाले स्कूलों में आदर्श मध्य विधालय बडाजामदा के 163 छात्रों, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिरीबुरू के 16 छात्र छात्राओं,मध्य विद्यालय खास जामदा के 25 छात्र

छात्राओं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परम बाल जोड़ी के 24 छात्र और छात्राओं, उत्तरी मध्य विद्यालय बाल जोड़ी के 21 छात्र छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया. साइकिल वितरण समारोह में मुख्य रूप से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह देव, महूदी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी देवी मिडिल स्कूल बड़ाजामदा के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक विकास कुमार गुप्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिरीबुरू के प्रधानाचार्य नंदलाल उरांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास जामदा के प्रधानाचार्य अमल कुमार रथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परम बाल जोड़ी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाल जोड़ी के प्रधानाचार्य अजय कुमार दास और स्कूलों के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह देव ने कहा, यह साईकिल आपको झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से दी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी का सामना न करना पड़े और समय पर सभी स्कूल पहुंचे तथा शिक्षा ग्रहण करें इसलिए आपको साईकिल दी जा रही है. कहा,आप सभी समय पर स्कूल आए हैं और अपनी पढ़ाई को पूरी करें.
फोटो -छात्र छात्राओं के बीच साईकिल वितरण करते कल्याण पदाधिकारी श्री सिंहदेव