Latest Posts

जगन्नाथपुर आंगन बाड़ी केंद्र आम जोड़ा में प्रारंभिक बाल विकास कार्यक्रम दिवस का आयोजन

Spread the love

आज जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत आंगन बाड़ी केंद्र आम जोड़ा में प्रारंभिक बाल विकास कार्यक्रम दिवस मनाया गया इसका उद्देश्य था प्रारंभिक बाल विकास के महत्व को बताना तथा पोषण देखभाल के घटकों को समझना जैसे

अच्छा स्वास्थ्य, पोषण ,उत्तरदाई देखभाल ,सुरक्षा और प्रारंभिक शिक्षा के अवसर के महत्व महत्व के बारे में समय विकसित करना आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो गतिविधियों को किया गया पहले धागा गतिविधि के माध्यम से नेटवर्क बनाया गया

और दूसरा गतिविधिकप के माध्यम से टावर निर्माण कर नीव के निर्माण पर चर्चा किया गया टावर गतिविधि के माध्यम से एहसास दिलाया गया की किस तरह से बच्चों की नीवको मजबूती प्रदान कर सकते हैं जिसमें मुख्य रूप से अच्छा स्वास्थ्य ,पर्याप्त पोषण सुरक्षा और संरक्षण उत्तरदाई देखभाल तथा

सीखने के अवसर जो कि बच्चों की वृद्धि और विकास में भरपूर सहयोग करता है और जो मजबूत भविष्य के लिए ठोस आधार बनता है धागा गतिविधि के बाद एनसीपी कार्ड के माध्यम से बच्चों की मस्तिक विकास के ऊपर चर्चा किया गया जिसमें जानकारी दी गई की 3 साल की उम्र तक एक बच्चे का मस्तिक एक वयस्क की तुलना में दोगुना सक्रिय रहता है इस स्तर पर उचित पोषण जिज्ञासा देखभाल और पर्याप्त उत्सव वर्धन गतिविधियां इन संबंधों को मजबूत बनाने में मदद करती है आज के इस कार्य क्रम में मुख्य रूप से

डेवनेट संस्था से श्रीमंत पॉल, आंगन बाड़ी केंद्र के सेविका सनी हेस्सा, सहायिका अंजू हैसा सहिया सरिता हेस्सा और 0 से 3 साल तक के बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!