
डुमरा पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में बीते 6 महीने से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हैं जिस कारण करीब 25 परिवार को अंधकार में रहना पड़ रहा है. आपको बता दें कि बैजनाथपुर गांव में पिछले पांच महीने से 10 केबी का ट्रांसफार्मर खराब है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि व विभाग को सूचना दी थी. इसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बन पाया है. विभाग के ढुलमुल रवैये से ग्रामीणों को मजबूरन अंधकार में रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 6 महीने से हमारे गांव में ट्रांसफार्मर खराब पड़ा जिसे लेकर विभाग को अवगत कराया गया था पर आज 6 महीने बीत गए पर हमारे गांव में ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया ।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण यहां पर हाथियों का झुंड आए दिन गांव में घुस जा रहे है दिन को भी हाथी यहां विचरण कर रहे है रात में गांव में बिजली नहीं रहने के कारण रात को आने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सड़क भी जर्जर अवस्था में है ।खासकर स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों में आज बिजली विभाग के ऊपर आक्रोश जताया हैं। ग्रामीण ने कहा कि अगर जल्द से जल्द बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो जोरदार आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
वही आक्रोश प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से सोनी सोरेन, कोयली मांझी, जयंती टुडू, खुची मांझी, पूजा प्रमाणिक, इंदु बारीक, उषा प्रमाणिक, सोनिया प्रमाणिक, अनीता बारिक, सानू बारीक, राहुल प्रमाणिक, कृष्णा मांझी, राजू प्रमाणिक, मगन बारीक, चाईनी मांझी, होलिका देवी, गोविन्द टुडू, उमेश टुडू, नरेश टुडू, जोबा किस्कू, गुरुवारी, रायमुनि मांझी, रायमुनि किस्कू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।