
नोवामुंडी,26 नवम्बर: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक की अध्यक्षता में कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस. मौके पर प्रखण्ड कर्मियों और अंचल कर्मियों को श्री रजक ने संविधान की प्रस्तावना पढ कर कर्मचारियों इसकी शपथ दिलायी. संविधान दिवस कार्यक्रम में बीडीओ पप्पू रजक, बी पी ओ सखी मुंडा, प्रखंड सहायक अभियंता पीतांबर पुरती, प्रखण्ड नजीर जगबंधु नायक, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी कृति धर महतो, अंचल राजस्व क्रम चारि विनोद कुमार, लखिन्द्र कुम्हार, विनय सामद, बाल विकाश परियोजना एल एस पुष्पा लकड़ा, सूर्य मनी तिरिया हिमानी पान, रेशमी नायक, मो साहिल, सरस्वती देवी, बामिया मेराल, कमल किशोर लागुरी, राज मोहमद तथा टी आर आई संस्था के कर्मियों और प्रखण्ड और अंचल कर्मी मौजूद थे.