आज गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के समीप दोपहर को दुग्धा पंचायत के झारगोविंदपुर निवासी वार्ड सदस्य निरंजन प्रधान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी और उन्हें घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

वहीं घटना के पश्चात् युवक घायल अवस्था में स्वयं स्कूटी चलाकर गम्हरिया थाना पहुंचा. जिसके बाद पुलिस घायल को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले गई. वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.