
नोवामुंडी: निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर नोवामुंडी में खास तैयारियाँ चरम पर हैं. सोमवार की संध्या नोवामुंडी के बाजार चौक और दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में पूजन सामग्री और मिठाई की दुकानें सजी हैं. नोवामुंडी में विश्व कर्मा पूजा की चहल पहल शुरू हो गयी है. नोआमुंडी में प्रतिमा स्थापित कर कोल्हान हाटिंग, कुम्हार टोली, लखनसाई,, नोआमुंडी बाजार, टाटा स्टील माईंस क्षेत्र में बटन बीन गेट, वीटी सेंटर, वर्क शोप, डीवीसी विधुत विभाग कार्यालय में विश्वा कर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाता. पूजा पंडाल भी सज धज कर तैयार है. सोमवार से ही विश्व कर्मा पूजा हेतु बाजार चौक बावन साव पूजन सामग्री दुकान, झूलू पूजन सामग्री दुकान, लिट्टू पूजन सामग्री दुकान, बाजार दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में अजवा साहू पूजन सामग्री दुकान, सनातन साहू पूजन सामग्री दुकान, रंजीत प्रसाद पूजन सामग्री दुकान,मनोज प्रसाद पूजन सामग्री दुकान, तीरपन्न साहू पूजन सामग्री दुकानें सजी है. उधर, गौतम मंडल और आशीष मंडल के द्वारा बुंदिया, सेव और लड्डू की दुकाने लगाई गई है. वैसे, भारी बारिश के कारण खरीदार कम आ रहे थे,लेकिन देर शाम इन दूकानों में क्रेताओं की भीड जमेगी. दूकानदारों की मायूसी दूर होगी तथा रौनक बढेगी.