
नोवामुंडी: नोआमुंडी प्रखण्ड के बडा पासेया पंचायत के हाई स्कूल परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख पूनम गिलुवा, बीडीओ अनुज बांडों, मुंडा गुरुचरण लागुरी, मुखिया फूलमती बोबोंगा और पंसस जोंगा लागुरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रखण्ड प्रमुख पूनम गिलुवा ने कहा, आपकी योजना, आप की सरकार, आप के द्वार कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए है.

जन्म से लेकर मृत्यु तक की सभी योजनाओं की जानकारी आप को यहाँ मिलेंगी. इसलिए इस शिविर का लाभ उठाएं. बीडीओ अनुज बांडों ने कहा, सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. सरकार के सबसे महत्वकांक्षी योजना मंईया सम्मान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब 18 वर्ष की उम्र की महिलाओं को भी इस सम्मान का लाभ मिलेगा. इसलिए शिविर में आकर आवेदन पत्र जमा करें. शिविर में मुख्य अतिथि के द्वारा 2 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदायगी की गयी और 3 बच्चों के मुंह जूट्ठी की रस्म अदायगी की गई.

जेएसएलपीएस समूह की 25 दीदियों के बीच आईडी कार्ड का वितरण किया गया. 5 महिलाओं को फूलों झन्नो योजना का लाभ दिया गया. आबुआ आवास योजना के लिए 438 आवेदन फार्म जमा हुए,जॉब कार्ड के लिए 77, बकरी सेड के लिए 35, मुख्य मंत्री पशु धन विकास योजना के लिए 83, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 35 और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 03 आवेदन,,जाति प्रमाण पत्र के लिए 05, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 04, अबुआ स्वास्थ कार्ड के लिए 31, आयुस्मान कार्ड के लिए 12, स्वास्थ जांच और दवा वितरण 51 लोगो का किया गया. मलेरिया जांच 7 ग्रामीणों की हुई,जिसमें 5 मलेरिया पोजिटिव पाए गए, मईया सम्मान योजना के लिए 30 आवेदन आए,आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड प्रमुख पूनम गिलुवा,

बीडीओ अनुज बांडों, मुंडा गुरुचरण लागुरी, पीएस जोंगा लागुरी, मुखिया फूलमती बोबोंगा उप मुखिया सुदर्शन लागुरी, वार्ड सदस्य चांदमणि कोडा,अंचल नाजिर गणेश चंद्र लागुरी, राजस्व कर्मचारी सुदीप कुमार,लिपिक राकेश साहू, सिवांगी बकती,अमर पाठक, शशि पाठक, बामिया मेराल, मो साहिल आलम,कमल किशोर लागुरी,अरुण पान, टी आर आई संस्था से सुशीला टीयू, पुनीता बरजो,कुंती बिरूली, सुष्मिता चतोंबा,जेमा बॉय पाई, एफ टी ओ हरी लाल बोबोंगा जे डी एच सी आर पी पिंकी गोप, संतोषी देवी, जेएसएलपीएस समूह की ओर से अंबिका देवी,लक्ष्मी देवी, बसंती बोबोंगा, सुबनी कुई,मीना केशरी,सभी पंचायत सचिव, स्वास्थ विभाग की ओर से एनएम नीलम कचप,सुमति बिरूवा, एमपीडब्ल्यू बिकास पार्ट पिंगुआं, पीएमडब्ल्यू गुरुचरण कुंकल, सहिया शुरू बोबोंगा, लखमुनी लागुरी, जिंगी गगराई, सुमित्रा गगराई, पार्वती, सन्मति, सरिता बिरुआ, दुखी राम बेसरा, आंगन बाड़ी केन्द्र के सेविका बसंती चतोंबा,बसंती सिंकु, ललिता कोड़ा, वन विभाग से शानो हेंब्रम, नारायण बघेल, प्रसांत कुमार, विशाल कुमार, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे आज कुल 700 लाभुकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. रविवार 15 सितंबर के दिन पोखरपी पंचायत मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का अंतिम शिविर लगेगा है.