
कांड्रा:- श्री श्री सार्वजनीक गणेश पूजा कमिटी किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी की ओर से भजन जागरण का आयोजन किया गया।

प्रसिद्ध भजन कलाकार जसबीर सिंह जस्सी ने गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया
। प्रसिद्ध भजन कलाकार जसबीर सिंह जस्सी एंड पार्टी ने भजनों की शानदार प्रस्तुति की।

जस्सी ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने से मजबूर कर दिया।
वही चंचला सिन्हा द्वारा एक से एक भक्ति गीत पेश किया गया. वहीं दर्शकों ने भी भक्ति जागरण कार्यक्रम का लुप्त उठाया.
खासकर महिला बुजुर्ग युवा वर्ग के लोगो ने भक्ति गाने में जमकर झूमते नजर आए.कमिटि के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है. वही भक्ति जागरण को सफल बनाने में श्री श्री सार्वजनीक गणेश पूजा कमिटी किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी के सदस्यों का काफी योगदान रहा