
कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा स्टेशन जाने वाली सड़क सिर्फ एक दिन की ही बारिश में तालाब में तब्दील हो गई है। जो की आसपास रहने वाले ग्रामीणों समेत राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। विशेष कर आसपास रहने वाले बच्चों के लिए सड़क के गड्ढो में भरा हुआ पानी जानलेवा साबित हो सकता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। बताते चले की कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा बाजार होते हुए कांड्रा स्टेशन जाने वाली सड़क को आज से 30 साल पूर्व बनाई गई थी

अब इसकी स्थिति जजर्र अवस्था में है आप को बताते चले की दो माह पूर्व ही जिला परिषद सरायकेला खरस्वा के द्वारा निविदा स्थानीय अखबारों में दी गई थी परंतु जिला मुख्य अभियंता के उदासीनता के कारण अभी तक निविदा को आवंटित नहीं किया गया जिस कारण अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

बता दे की सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि इस रास्ते चलना राहगीरों को मुश्किल हो गया है। यह सड़क कांड्रा समेत आसपास के गांवों के लोगों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री आना जाना करते हैं। बरसात से लेकर सभी मौसम में सड़क पर ही पानी जमा रहता है। इससे राहगीर काफी परेशानी से स्टेशन की ओर आना जाना कर रहे हैं। दो पहिया वाहन चालकों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।