
बीते शनिवार शाम से कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में हो रही झमाझम बारिश के कारण कांड्रा फॉरेस्ट के सामने बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर का चैनल टूट गया है. जिससे फीडर 6 में बिजली आपूर्ति पूरी तरह गुल हो गई जिस कारण कांड्रा और आसपास के इलाकों में ब्लैकआउट आ गया. बिजली नहीं रहने के कारण पेय जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. जिससे ग्रामीण को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बिजली नहीं रहने से कांड्रा तथा आसपास का इलाका अंधेरे में डूब गया है बता दे की रविवार को दिन भर हो रही बारिश में अंधेरे में रहना लोगों के बीच मुसीबत का सबक बन गई है स्थानीय लोगों ने बताया की टूटे हुए चैनल की स्थिति पूर्व से ही जर्जर थी, लेकिन विभागीय अधिकारी कभी भी रखरखाव और मेंटेनेंस के प्रति ध्यान नहीं देते हैं. इसी कारण चैनल पूरी तरह जर्जर हो चुका था और टूट गया है. पर बिजली विभाग के द्वारा अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया जिस कारण कांड्रा तथा आसपास के क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है मामूली सा फोल्ड के कारण लगभग 60 से ज्यादा गाँवो में बिजली आपूर्ति ठप है जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है