
बीते शनिवार शाम से कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में हो रही झमाझम बारिश के कारण कांड्रा फॉरेस्ट के सामने मेंन लाईन डीपी काफी जजर्र स्थिती में थी जो जल कर टुट गयी थी जिससे फीडर 6 में बिजली आपूर्ति पूरी तरह गुल हो गई। जिस कारण कांड्रा और आसपास के इलाकों में ब्लैकआउट आ गया था. बिजली नहीं रहने के कारण पेय जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. जिससे ग्रामीण को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है था ।बिजली नहीं रहने से कांड्रा तथा आसपास का इलाका अंधेरे में डूब गया था । बता दे की रविवार को दिन भर हो रही बारिश में अंधेरे में रहना लोगों के बीच मुसीबत का सबक बन गई थी। वहीं कल विद्युत कर्मचारी मेंन लाइन को ठीक करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन भारी बारिश के कारण कार्य नहीं हो पाया ।आज कनीय अभियंता कुणाल प्रजापति के मौजूदगी में कई लोगो को कार्य में लगाया गया है।पानी में भीगते हुए तार को दुरुस्त करने में लग गए। वही काफी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू की गई ।बिजली आ जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने कनीय अभियंता कुणाल प्रजापति का आभार प्रकट किया है।